चम्पावत, नवम्बर 7 -- चम्पावत में माउंटेन बाइकिंग रैली का आयोजन किया गया। रैली को दर्जाधारी श्याम पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सभी 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। चम्पावत में शुक्रवार को माउंटेन बाइकिंग रैली निकली। रैली पर्यटन कार्यालय से शुरू होकर जिला अस्पताल, पुलिस लाइन, टी गार्डन, जीआईसी रोड से वापस पर्यटन कार्यालय पहुंची। कार्यक्रम का संचालन रियल एडवेंचर संस्था ने किया। यहां विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, डीडीओ दिनेश दिगारी, सभासद रोहित बिष्ट, विनोद गहतोड़ी, रजत जोशी, सुनील जोशी, आशीष जोशी,आनंद, हेमंत तोपाल, खीमानंद जोशी, मोहित कुमार योगेश सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...