चम्पावत, फरवरी 18 -- चम्पावत। चम्पावत की पहली महिला पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने नगर पालिका क्षेत्र में नगर सेवक, जनता के द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके तहत वह वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनके सुझाव भी ले रही हैं। पहले चरण में जूप वार्ड से कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जूप वार्ड में पालिकाध्यक्ष ने वहां लीसा फैक्ट्री और जूप तोक में लोगों की समस्याओं को सुना। वार्ड की सभासद गीता अधिकारी ने जनता के माध्यम से लोगों की समस्याओं को पालिकाध्यक्ष के समक्ष रखा। इस दौरान मंदिरों का सौंदर्यीकरण, संपर्क मार्गों का निर्माण एवं सुधारीकरण, नाली निर्माण, पथ-प्रकाश आदि की समस्याएं उठी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वह नगर सेवक हैं और नगर के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ और सुंदर रखने की जिम्मेदारी सभी की है। वार्डों में लोगों से मिलकर...