चम्पावत, दिसम्बर 1 -- चम्पावत। लोहाघाट अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ.सोनाली मल्होत्रा दो दिन चम्पावत जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराएंगी। जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ.प्रदीप बिष्ट को पितृशोक होने पर ये अस्थाई व्यवस्था की है। लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट डॉ.सोनाली मल्होत्रा बुधवार और शुक्रवार को चम्पावत उप जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करेंगी। सीएमओ डॉ.देवेश चौहान ने बताया कि चम्पावत जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ.प्रदीप बिष्ट के पिता चंदन सिंह बिष्ट का निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि इस वजह से अस्थाई व्यवस्था की है। सीएमओ डॉ.देवेश चौहान ने डॉ.प्रदीप के पिता के निधन पर शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...