चम्पावत, फरवरी 17 -- चम्पावत जिला अस्पताल में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन एडीएम जयवर्धन शर्मा, रेडक्रास समिति के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी और वाइस चेयरमैन डॉ.आरके जोशी ने किया। दिव्यांगों को अब एक ही छत के नीचे सभी सुविधा मिलेंगी। सोमवार को दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ हुआ। भारतीय रेड क्रास समिति के कोषाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट के संचालन में हुए कार्यक्रम में पुनर्वास केंद्र में होने वाली गतिविधियो की जानकारी दी गई। इंदु पांडेय ने दिव्यांगजनों के प्रति क्षमता विकास और समाज की धारणा के बारे में बताया। डॉ. स्निग्धा वर्मा ने व्यक्ति की शारिरिक स्थिति का विश्लेषण कर दिव्यांगजन को सही उपचार देने की जानकारी दी। यहां सीएमओ डॉ.देवेश चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आनंद गुसां...