चम्पावत, मई 11 -- जिला मुख्यालय में तमाम दावों के बाद भी हर रोज लगने वाले जाम की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यालय में जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से पर्याप्त संख्या में पार्किग स्थलों का निर्माण किए जाने के बाद भी मुख्य मोटर मार्ग में आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण वाहनों का जाम लगना आम हो गया है। यातायात पुलिस के अलावा होमगार्ड और पीआरडी जवानों की तैनाती के बाद भी जाम की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा लोहाधाट रोड, खेतीखान रोड, मंच-तामली रोड और गोरलचौड़ रोड में भी जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...