चम्पावत, दिसम्बर 12 -- चम्पावत में डिप्टेश्वर झील निर्माण समय से पूरा करें चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने डिप्टेश्वर झील निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झील निर्माण से संबंधित सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने झील निर्माण के कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप करने को कहा। कहा कि परियोजना से जल संरक्षण के साथ ही सिंचाई सुविधा भी मिल सकेगी। कार्यदायी संस्था सिचाई विभाग को प्रस्तावित झील की तकनीकी जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय निवासियों और चम्पावत विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने डीएम से मुलाकात कर सुझाव दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...