चम्पावत, जून 7 -- चम्पावत। शांतिकुंज हरिद्वार से प्रारंभ हुई ज्योति कलश रथ यात्रा शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत किया। शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड दीपक के 109 वर्ष के उपलक्ष में यह रथ यात्रा निकाली गई है। साथ ही अगले साल गायत्री परिवार की संरक्षिका माता भगवती देवी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। रथ यात्रा का प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा, भुवन पांडेय, अनिल जोशी आदि ने स्वागत किया। कलश यात्रा में यात्रा के प्रदेश संयोजक दिनेश चंद्र मैखुरी, राजाराम, गंभीर सिंह, रणजीत सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...