चम्पावत, सितम्बर 9 -- चम्पावत में आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान का समापन हुआ। अभियान एक से शुरू हो कर नौ सितंबर तक चला। इस दौरान जिले के तमाम स्कूलों, अर्द्धसैनिक बलों, संस्थानों, व्यापार संघ आदि ने हिमालय बचाने की शपथ ली। साथ ही पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हुई। जिसमें जीजीआईसी की छात्रा मनीषा तिवारी पहले स्थान पर रहीं। बाद में उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पहला स्थान हासिल किया। अभियान के अंतिम दिन चम्पावत जिला मुख्यालय में जीजीआईसी की छात्राओं को हिमालय बचाने की शपथ दिलाई गई। यहां शिक्षक ईश्वरी दत्त ने छात्राओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में भुवनेश्वरी फोनिया, आशा टम्टा, अनीता खर्कवाल, निर्मला खाती, विजेयता राणा, सुषमा बिष्ट, दीप ज्योति, शोभा जोशी आद...