चम्पावत, अगस्त 29 -- चम्पावत में बाईपास शीघ्र अस्तित्व में आएगा। एनएच खंड ने मुड़ियानी से तिलौन तक बनने वाले बाईपास की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। चम्पावत में 9.87 किमी लंबे बाईपास निर्माण के लिए 220.88 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। चम्पावत जिला मुख्यालय में जल्द बाईपास बनाने का काम शुरू होगा। अगस्त 2024 में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने 308 करोड़ रुपये से बनने वाले बाईपास की डीपीआर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय को भेजी थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने डीपीआर में संशोधन करते हुए 220.88 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। इस धनराशि से चम्पावत में 9.87 किमी लंबा बाईपास बनाया जाना है। बाईपास निर्माण में 8.94 हेक्टेयर वन भूमि और 12.78 हेक्टेयर नाप भूमि आएगी। बाईपास के लिए 24 मीटर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जबकि 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किय...