चम्पावत, अगस्त 5 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार की रात्रि और मंगलवार की सुबह तेज बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश के कारण मलवा आने से जहां राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला और बाराकोट के समीप रूक रूक कर यातायात संचालित होता रहा। जबकि जिले के पांच आंतरिक मोटर मार्ग मलवा आने से बाधित हो गए। जिसमें ककरालीगेट-घाट, सूखीढांग-डांडा-मीडार, ककरालीगेट-ठुलीगाढ़, लफड़ा-स्यूली-बुढाखेत, सिमियाउरी-आमनी और धौन-दियूरी-बजौन सड़कें शामिल हैं। जिन्हें खोलने के लिए कार्यदायी संस्थाओं की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिले में आज का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सैल्शियस दर्ज किया गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...