चम्पावत, जनवरी 31 -- चम्पावत, संवाददाता। मुख्यालय में छतार के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रोडवेज स्टेशन से एसबीआई मुख्य शाखा तक जुलूस निकाला। उन्होंने छतार में स्वीकृत बैंक शाखा को अन्यत्र खोलने पर विरोध जताया। छतार में शाखा नहीं खोलने पर खाते बंद करने की चेतावनी दी। बाद में इस मामले में एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजा। चम्पावत में शुक्रवार को पुनेठी विकास समिति के नेतृत्व में छतार क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन करने के साथ ही जुलूस निकाला। लोग रोडवेज बस स्टेशन से नारेबाजी करते हुए खड़ी बाजार स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। समिति के लोगों का कहना है कि सर्वे में छतार में एसबीआई की शाखा खोलने की बात कही गई। लेकिन अब इस शाखा को अन्यत्र खोला जा रहा है। उनका कहना है कि हर तरह से...