चम्पावत, जून 28 -- चम्पावत। चम्पावत के चार गांव में 66 लाख रुपये से सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना बनेगी। लघु सिंचाई के ईई विमल सूंठा ने बताया कि क्वैराला घाटी के चांदपुर व पाटी के मौनकांडा गांव में 16-16 लाख, देवकुड़ा से लधौनधुरा और राकड़ी फुलारा में 17-17 लाख रुपये से सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा। योजना के बनने से यहां के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...