चम्पावत, मार्च 6 -- मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग का औचक निरीक्षण अभियान जारी है। विभागीय अधिकारियों ने दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक दुकान में घटिया गुणवत्ता के पनीर को नष्ट कराया गया। साथ ही मिठाई, तेल और डेयरी उत्पादों के सैंपल जांच के लिए भेजे। चम्पावत में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अभिहीत अधिकारी एके मिश्रा के नेतृत्व में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। टीम ने दुकानों में खाद्य सामग्री से संबंधित उत्पादों में एक्सपायरी डेट चेक करने के साथ ही खुले में मिठाई आदि न बेचने के निर्देश दिए। बताया गया कि होली को देखते हुए गुजिया, मावा और अन्य मिठाईयों में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की चेकिंग की गई। एक दुकान में घटिया गुणवत्ता के पनीर को नष्ट किया। बताया कि जिले के सभी नगरों और कस्बों में सघन चेकिंग की जा रही है। वरिष्ठ ख...