चम्पावत, नवम्बर 27 -- माय भारत चम्पावत के तहत गोरलचौड़ खेल मैदान में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में सुनीता महर प्रथम, नीतू कुवर द्वितीय और मनीषा तृतीय रही। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में नीरज भट्ट प्रथम, हिमांशु नाथ द्वितीय और रोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालकों की लंबी कूद में सूरज प्रथम, रोहित द्वितीय और आयुष बोहरा तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में सुनीता महार प्रथम, नीतू कुंवर द्वितीय और मनीषा तृतीय रही। पारंपरिक खेलों में बालक वर्ग की रस्साकस्सी और बालिका वर्ग की खोखो में जीआईसी चम्पावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजयी स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व कार...