चम्पावत, जून 28 -- चम्पावत के डीएम मनीष कुमार ने ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने पालिका के अधिकारियों को कूड़ा निस्तारण की प्रभावी पहल करने के निर्देश दिए। शनिवार को डीएम ने खेतीखान रोड स्थित ट्रचिंग ग्राउंड एवं मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का स्थलीय का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड में की जा रही कूड़ा प्रबंधन, संग्रहण, पृथक्करण और वैज्ञानिक निस्तारण की समग्र प्रक्रिया का अवलोकन किया। ईओ भरत त्रिपाठी ने डीएम को नगर क्षेत्र के कूड़े के निस्तारण की वर्तमान स्थिति और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। डीएम ने ईओ को दैनिक स्तर पर अपशिष्ट संग्रहण एवं निस्तारण की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए जाने, निगरानी के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड परिसर में सीसीटीवी कैमरे...