चम्पावत, अगस्त 16 -- चम्पावत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने केंद्र सरकार पर चुनाव के दौरान वोट चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से गद्दी छोड़ने की मांग की। चम्पावत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। जिला कार्यालय से शुरू हुआ कैंडल मार्च गांधी तिराहे में जाकर समाप्त हुआ। जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि भाजपा गुंडागर्दी और धोखे से राज्यों में सरकार बना रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से गद्दी छोड़ने की मांग की। कार्यक्रम में महामंत्री निर्मल तड़ागी, नगर अध्यक्ष सौरभ साह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी, अशोक वर्मा, बालादत्त थ्वाल, मुरलीधर जोशी, आनन्द सिंह रावत, खीमानन्द जोशी, तुषार वर्मा, छत्तर क...