चम्पावत, जून 20 -- चम्पावत। चम्पावत में शनिवार को 11वां अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। सुबह साढ़े छह से आठ बजे तक जनपद के विभिन्न स्थलों पर एक साथ योगाभ्यास कार्यक्रम होगा। मुख्य जिला स्तरीय योग कार्यक्रम गोरलचौड़ मैदान में होगा। यहां मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के समन्वय में योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान आदि का अभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक मैदान पाटी, कोलीढेक झील, स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर, एनएचपीसी परिसर बनबसा में योग शिविर लगाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संगठन एवं आमजन बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...