चम्पावत, जुलाई 23 -- चम्पावत में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापामार अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक्सपायरी खाद्य सामग्री नष्ट कराई। जबकि सफाई नहीं होने व्यापारियों को नोटिस दिए गए। चम्पावत में बुधवार को डीएम मनीष कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों का निरीक्षण किया। मानसून सीजन को देखते हुए छापामार कार्रवाई की गई। टीम में जिला अभिहित अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी, दिनेश फर्त्याल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...