चम्पावत, नवम्बर 15 -- चम्पावत में आध्यात्मिक ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा चम्पावत। चम्पावत में आध्यात्मिक ईको टूरिज्म को शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। योजना को लेकर पर्यटन सचिव धीराज गब्र्याल ने वीसी के जरिए डीएम मनीष कुमार के साथ चर्चा की। बताया कि कार्य योजना अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंसी मैकेंजी तैयार कर रही है। योजना के तहत गोलज्यू, मां वाराही धाम, बाणासुर किला, एबट माउंट, राजबूंगा किला, श्यामलाताल, डांडा ककनई, कोलीढेक झील को जोड़ते हुए आध्यात्मिक टूरिस्म कॉरीडोर विकसित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...