चम्पावत, अक्टूबर 5 -- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में अक्टूबर माह के दौरान स्वरोजगार योजनाओं एवं ऋण वितरण से संबंधित ऋण मेला अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य राज्य में संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराते हुए, आवेदन से लेकर वितरण तक की संपूर्ण प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाना है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि जिला उद्योग विभाग की ओर से विकासखंडवार, तहसीलवार एवं बैंकवार ऋण कैम्पों का विस्तृत रोस्टर तैयार कर लिया गया है, ताकि प्रत्येक पात्र आवेदक को योजनाओं का लाभ उनके नजदीकी स्तर पर मिल सके। विकासखंड लोहाघाट में छह अक्टूबर को विकासखंड सभागार में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा आठ अक्टूबर को जिला पंचायत कार्यालय चम्पावत, नौ अक्...