चम्पावत, अगस्त 27 -- चम्पावत। चम्पावत में अब मछली प्रसंस्करण यूनिट नहीं लगेगी। केंद्रीय शीत जल मत्स्यकी अनुसंधान संस्थान भीमताल के निदेशक ने ये आदेश दिए हैं। चम्पावत के बजाय अब भीमताल में यूनिट लगाई जाएगी। चम्पावत में शीत जल मत्स्यकी अनुसंधान संस्थान में 50 लाख रुपये से यूनिट लगाई जानी थी। संस्थान के प्रभारी डॉ.किशोर कुणाल ने बताया कि यूनिट में मछली के मांस काटने के लिए उपकरण लगाए जाने थे। इसी को देखते हुए संस्थान में मछली प्रसंस्करण यूनिट लगाने की योजना थी। भीमताल में पर्यटकों की अधिक संख्या को देखते हुए यूनिट भीमताल में लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...