चम्पावत, अगस्त 25 -- चम्पावत। चम्पावत में अतिथि शिक्षकों का कार्य बहिष्कार 25 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान शिक्षकों ने केवल मूल विषय की पढ़ाई कराने का ही संकल्प लिया।चम्पावत जिले में तैनात अतिथि शिक्षक सोमवार को 25 वें दिन भी आंदोलन पर रहे। संगठन अध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर ने बताया कि अतिथि शिक्षक मूल विषय ही पढ़ा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक कार्य नहीं कर रहे हैं। कहा कि अन्य शिक्षकों के सामूहिक अवकाश में जाने पर शिक्षा निदेशक अब अतिथि शिक्षकों से सहयोग मांग रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...