चम्पावत, अप्रैल 28 -- चम्पावत। नगर की जलापूर्ति व्यवस्था को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए कार्यक्रम कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू) चम्पावत और उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास अभिकरण (यूयूएसडीए) की ओर से व्यापक स्तर पर नए पाइपलाइन नेटवर्क का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह परियोजना नगरवासियों को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है, जिससे भविष्य में निरंतर और बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। कार्य की गति के चलते नगर की कई मुख्य सड़कों और आंतरिक मार्गों पर खुदाई की गई है। एडीएम जयवर्धन शर्मा के अनुसार ललुवापानी रोड, कनलगांव रोड, गोरलचौड़ रोड सहित अन्य आंतरिक सड़कों पर पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। गोरलचौड़ रोड और कनलगांव रोड पर भी पाइपलाइन कार्य सफलता पूर्वक संपन्न किया गया है। ललुवापानी रोड से सेलाखोला डा...