चम्पावत, अगस्त 30 -- चम्पावत। चम्पावत जिले ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया है। जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। बीते दो माह में जिले ने नौवे पायदान से शीर्ष स्थान पर छलांग लगाई है। डीईएसटीओ दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जिला मई में नौवे, जून में चौथे स्थान पर था। लेकिन जुलाई में जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि 41 में से 26 मदों में जिले ने ए श्रेणी हासिल की है। छह मदों में बी, चार मद में सी और पांच मद में डी श्रेणी हासिल की है। बताया कि जिले को 126 में से 91 अंक हासिल किए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...