चम्पावत, नवम्बर 27 -- चम्पावत जिला बीसूका में लगातार चौथे माह भी प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। जिले ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के 40 में से 38 मदों में ए श्रेणी हासिल की है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि अक्तूबर में भी चम्पावत जिला बीसूका में अव्वल रहा है। अर्थ एवं संख्या निदेशालय की ओर से जारी प्रतिवेदन के अनुसार चम्पावत जिले ने 42 रैंकिंग में से 38 मद में 'ए' श्रेणी हासिल की है। जबकि तीन मद में 'बी', 'सी' में शून्य श्रेणी 'डी' में एक श्रेणी दर्ज की है। कुल 129 अंकों में से चम्पावत को 122 अंक प्राप्त हुए। जो 94.57 प्रतिशत उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं बागेश्वर 91.67 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और उधम सिंह नगर 81.4 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। डीएम मनीष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई दे...