चम्पावत, नवम्बर 13 -- परिवहन निगम की रोडवेज बसों का बीच सफर में ख्रराब होना आम बात हो गई है। इससे यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही वाकया चम्पावत में हुआ। देहरादून से आ रही बस चम्पावत पहुंचते ही खराब हो गई। बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से भेजा। गुरुवार को देहरादून से वापस लौट रही लोहाघाट डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 4232 चम्पावत स्टेशन पहुंचते ही खराब हो गई। हौज पाइप फटने की वजह से बस को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। स्टेशन प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि 13 यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया। गौरतलब है कि मानकों को पूरा करने वाली बसें चलाई जा रही है। जिस कारण अधिकतर बसें अपनी निर्धारित यात्रा पूरी नहीं कर पा रही हैं। चलते-चलते आधे रास्त में रोडवेज बस कब कहां धोखा दे जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।

हिंदी हि...