चम्पावत, जून 1 -- चम्पावत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सफाई कराई गई। रविवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों में पालिका की ओर से विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने खुद स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। अभियान के तहत पालिका कर्मियों ने बड़ी मात्रा में कूड़े का निस्तारण करने के साथ-साथ रास्तों से उगी हुई झाड़ियां का निस्तारण किया । पालिकाध्यक्ष ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कूड़े को कूड़ा वाहन में ही डाला जाए और नगर की सड़कों, सार्वजनिक स्थानों में कूड़ा न फेंका जाए। पालिकाध्यक्ष ने कहा नगर को स्वच्छ रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है, ज...