चम्पावत, मार्च 4 -- जिला मुख्यालय से ढकना-मौरलेख-मल्लाधामीसौन-खेतीखान मोटर मार्ग का जल्द निर्माण किया जाएगा। करीब 17 किमी लम्बाई की सड़क निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणो के साथ खर्क पल्ला गांव में बैठक कर आपत्तियां हासिल की गई। जिसके उपरांत सभी ग्रामीणों ने समरेखन विवाद को सुलझाकर सड़क निर्माण के लिए आम सहमति बनाई गई है। नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि वर्षों पुरानी जनता की मांग थी जो अब बहुत जल्द पूर्ण होगी।मुख्यमंत्री घोषणा में यह कार्य कराया जाएगा। इस मार्ग के निर्माण होने से चम्पावत से खेतीखान की दूरी लगभग 17 किलोमीटर कम हो जाएगी। जिससे लोगों के समय एवं ईंधन दोनों की बचत होगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं सहित सभी क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्य...