चम्पावत, फरवरी 22 -- चम्पावत ट्रंचिंग ग्राउंड में ट्रॉमर मशीन लगाई जाएगी। ये मशीन कूड़े का पृथकीकरण करेगी। इसको लेकर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। शनिवार को पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने सर्किट हाउस के करीब स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में शीघ्र करीब 30 लाख रुपये से ट्रॉमर मशीन लगाई जाएगी। बताया कि मशीन के जरिए खनिज और ठोस अविशष्ट को अलग किया जा सकेगा। बताया कि इसके अलावा ट्रंचिंग ग्राउंड में दीवार निर्माण और मैदान समतलीकरण होगा। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि वर्तमान में ट्रंचिंग ग्राउंड नए निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने की कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण में सभासद रोहित बिष्ट व गौरव कलौनी, शंकर पांडेय, जूनियर इंजीनियर आशीष धीमान आदि मौजदू रहे।

हि...