चम्पावत, दिसम्बर 8 -- चम्पावत टी गार्डन को संवारने की कसरत परवान नहीं चढ़ सकी है। धनराशि अवमुक्त होने के छह माह बाद भी टेंडर नहीं लग सके हैं। इस वजह से यहां काम शुरू नहीं हो पा रहा है। स्वदेश दर्शन दो योजना के तहत 19.89 करोड़ रुपये अवमुक्त हो चुके हैं। टी गार्डन में आर्ट गैरली, कॉटेज समेत तमाम कार्य प्रस्तावित हैं। चम्पावत टी गार्डन को संवारने की कसरत अधूरी है। टी गार्डन में तमाम निमार्ण कार्यों के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने करीब छह माह पूर्व 19.89 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। योजना के तहत यहां कुमाऊं का पहला टी टेस्टिंग सेंटर बनाया जाना है। सेंटर में बनाई जाने वाली आर्ट गैलरी में एशिया में चाय के इतिहास की जानकारी मिलेगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सेंटर में मसाला चाय, लेमनग्रास, सिनामोन, हनी जिंजर, आइस्ड, तुलसी और ...