चम्पावत, जून 8 -- चम्पावत। जिले में संकटग्रस्त ग्रामीण और शहरी इलाकों में 29 वाहनों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिसमें जल संस्थान पांच विभागीय टेंकरों के साथ 24 वाहनों से और जल निगम पांच टेंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जल संस्थान चम्पावत ब्लॉक में मिट्टीखाल, ताराचौड़, जजी परिसर, डुंगरासेठी, हिंग्लादेवी, कुलेठी, चौड़ासेठी, मंच, तिलौन, राजस्व गेस्ट हाउस क्षेत्र में टेंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति की जा रही है। लोहाघाट में जाख जिंडी, डुंगराबोहरा, रौसाल, डनगांव, डुंगरालेटी, चमदेवल, काकड़ी, गुरेली, कमलेड़ी, पाटन कनेड़ा, उप जिला चिकित्सालय, न्यायिक बंदीगृह, खेतीखान, मल्ला खाईकोट और पाटी में देवीधुरा बाजार, जनकांडे, केदारनाथ गौशाला, संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा, धुरा, गरसाड़ी, धूनाघाट, पोखरी और बाराकोट ब्लॉक में धूरा, तड़ाग, बं...