चम्पावत, जुलाई 30 -- पंचायत चुनाव के लिए कर्मचारियों का अंतिम रेंड माइजेशन किया गया। मतगणना में कुल 270 कर्मचारियों को लगाया गया है। डीएम ने सभी कर्मचारियों को निष्पक्ष रूप से मतगणना करने के निर्देश दिए हैं। चम्पावत में मतगणना के लिए कर्मचारियों का अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि चारों ब्लॉकों में मतगणना सुबह आठ बजे एक साथ शुरू होगी। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 393 मतदान स्थलों की मतणगणना के लए 54 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना के लिए 270 कार्मिकों की तैनाती की गई है। चम्पावत ब्लॉक में 20 टेबल के लिए 100 कार्मिक रहेगे। लोहाघाट व बाराकोट ब्लॉक में दस-दस टेबल में 50-50 कार्मिक और पाटी ब्लॉक में 14 टेबल के लिए 70 कार्मिकों को तैनात किया गया है। हर टेबल पर एक पर्यवेक्षक और चार मतगणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। डीएम ने बताया...