चम्पावत, अगस्त 20 -- चम्पावत/लोहाघाट। चम्पावत जिले में राजकीय शिक्षक संघ से संबंद्ध शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी है। इस दौरान शिक्षकों चॉक डाउन हड़ताल की। शीघ्र मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। बुधवार को चम्पावत और लोहाघाट में शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी रहा। शिक्षकों ने एलटी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति, प्रवक्ता से हेड मास्टर और प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति की। साथ ही प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध किया। लोहाघाट में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम दत्त चौबे के लिखे गीत शिक्षक हुआ लाचार रे, संघर्ष को तैयार, ठगती आई सरकार रे, विभाग हुआ मक्कार रे... का गायन कर विरोध जताया। यहां शिक्षक संघ के शाखा अध्यक्ष हरिहर भट्ट, शाखा मंत्री नवीन पांडेय, विजय जोशी, विक्रमजीत सिंह चौहान, मोनिका सिंह, दीपक कुमार भट्ट, राजेंद्र ...