चम्पावत, मई 14 -- चम्पावत। जनपद की संवेदनशील भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की गाइड लाइन के अनुसार 'नो ड्रोन फ्लाई ज़ोन घोषित किया है। इस कारण यहां शादी में ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे होने की वजह से ये निर्णय लिया गया है। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत अगले आदेशों तक शादी समारोह, सामाजिक आयोजन, निजी उपयोग या किसी भी अन्य प्रयोजन के लिए ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एसपी अजय गणपति ने बताया कि डीजीसीए के निर्देशों के अनुसार रेड ज़ोन एवं बॉर्डर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी से नियमों का पालन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...