चम्पावत, जुलाई 9 -- चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से जिले में अब तक कुल 93.05 लीटर अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 42 हजार रुपये है। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और वितरण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से चम्पावत क्षेत्र में 53.70 लीटर और टनकपुर क्षेत्र में 29.35 लीटर अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। उन्होने बताया कि भविष्य में कार्रवाई जारी रहेगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...