चम्पावत, अगस्त 13 -- चम्पावत जिले में पोल्ट्री उत्पाद लाने पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है। इस संबंध में डीएम मनीष कुमार ने आदेश जारी किए हैं। बर्ड फ्लू को देखते हुए आदेश जारी किए गए हैं। उप्र के मुरादाबाद में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होने के बाद चम्पावत जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी को देखते हुए डीएम ने अगले एक सप्ताह तक जिले में पोल्ट्री उत्पादों को लाने पर रोक लगा दी है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि संभावित संक्रमण को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए गए हैं। आदेश मे कहा गया है कि जिले में उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी पोल्ट्री उत्पाद पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। डीएम ने कुक्कुट पालकों से मुर्गियों की देखभाल करने और उप्र से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों को नहीं खरीदने की अपील की है। डीए...