चम्पावत, नवम्बर 15 -- देहरादून में बीते पांच दिनों से आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं को चम्पावत बार संघ का भी समर्थन मिला है। शनिवार को जिले की सभी अदालतों में वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहे। बार संघ ने इस संबंध में बाकायदा एक प्रस्ताव पारित किया है। अधिवक्ता देहरादून में नए कोर्ट परिसर में चैंबर निर्माण की मांग कर रहे हैं। चैंबर नहीं बनने से वकील परेशान हैं। वकीलों का आरोप है कि सरकार इस मामले में अनसुनी कर रही है। इस वजह से नाराज वकीलों ने शनिवार को प्रदेशव्यापी हड़ताल की है। इसी क्रम में चम्पावत में जिला अधिवक्ता संघ भी न्यायिक कार्यों से विरत रहा। यहां जिला बार संघ के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, अशोक चौधरी, गुणानंद थ्वाल, मृदुल मौनी, अमित गड़कोटी, गिरीश राय, हरीश उप्रेती, पीएस पाटनी, एसडी ओझा, सुरेश चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह रंसवाल, धर्मेंद्र...