चम्पावत, फरवरी 3 -- चम्पावत जिले में पल्स एनीमिया महा अभियान की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ.देवेश चौहान ने बताया कि दस फरवरी तक जिले की सभी गर्भवती महिलाओं की एनीमिया की जांच की जाएगी। चम्पावत जिले में सोमवार को एनीमिया महा अभियान की शुरुआत हुई। सीएमओ ने बताया कि यह अभियान गर्भावस्था के दौरान एनीमिया की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है। बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवतियों की निशुल्क हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। हीमोग्लोबिन कम होने पर उन्हें जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डॉक्टरों की देखरेख में आयरन सूक्रोज की दवा दी जाएगी। एनीमिया रोग से बचाव व रोकथाम के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। गर्भावस्था में एनीमिया या खून की कमी से मां का स्वास्थ्य प्रभावित होने के साथ ही गर्भस्थ शिशु को भी दिक्कत होती है। ऐसे मामलों में बच्चों मे...