चम्पावत, सितम्बर 21 -- जिले में रविवार को यूकेसीसीसी (उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग) की ओर से आयोजित सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तरीय) की लिखित परीक्षा निष्पक्ष और नकल रहित हुई। पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक दो शहरों के 12 परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा में कुल 3426 अभ्यर्थियों में से 2485 (72.85 प्रतिशत) ने परीक्षा में शिरकत की। डीएम मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति ने कई परीक्षा केंद्रों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी और मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि चम्पावत के सात और लोहाघाट के पांच परीक्षा केंद्रों में कुल 3426 अभ्यर्थियों में से 2485 ने परीक्षा दी। 941 (27.47 प्रतिशत) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नकल रहित, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कई एहतियाती कदम उठाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्र...