चम्पावत, जून 9 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट ब्लॉ के गुमदेश क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने चम्पावत-गौड़ी सड़क को किमतोली तक जोड़ने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने लोनिवि के ईई को ज्ञापन दिया। सोमवार को गुमदेश विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र में करीब 50 हजार की आबादी निवास करती है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से जिला मुख्यालय से जुड़ने के लिए गौड़ी से किमतोली सड़क की मांग कर रहे हैं। कहा कि वर्ष 2008 में तत्कालीन सीएम बीसी खंडूरी ने शहीद शिरोमणी चम्पावत-गौड़ी- किमतोली सड़क को स्वीकृति दी थी। लेकिन कतिपय कारणों से सड़क निर्माण शुरू नहीं हो सका। अब सीएम धामी ने सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत की है। लेकि...