चम्पावत, सितम्बर 30 -- लोहाघाट। गुमदेश विकास संघर्ष समिति ने शहीद शिरोमणि चिल्कोटी चम्पावत-गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग के सुधारीकरण को जल्द शुरू करने की मांग उठाई। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग लोहाघाट को एक स्मरण पत्र सौंपा है। समिति के अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा कि शहीद शिरोमणी चम्पावत-गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लंबित होने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। समिति ने बताया कि बीते 9 अगस्त को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लोहाघाट को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें मार्ग के सुधार की मांग की गई थी। लेकिन लगभग तीन माह बीत जाने के बावजूद इस संबंध में कोई कार्रवाई या जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा यह मार्ग ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है, जिसकी ...