चम्पावत, मार्च 6 -- चम्पावत। चम्पावत के सूखीढांग में सहकारी बैंक की शाखा खुलेगी। बैंक खोलने के लिए सहकारी समिति के भवन को दोमंजिला बनाया जाएगा। भवन निर्माण के लिए सहकारिता विभाग ने 50 लाख रुपये का इस्टीमेट शासन में भेजा है। जिला सहायक निबंधक सुभाष गहतोड़ी ने बताया कि सहकारिता विभाग को राज्य समेकित से ये धनराशि मिलेगी। वर्तमान में सूखीढांग क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा नहीं है। यहां के ग्रामीणों को बैंक जाने के लिए टनकपुर और चम्पावत की दौड़ लगानी पड़ती है। सूखीढांग में सहकारी बैंक की शाखा खुलने से सूखीढांग, बुड़म, चल्थी, सिलाड़, कलसुनिया, पोथ, खिरद्वारी, आमखर्क समेत तमाम अन्य गांवों की बड़ी आबादी को लाभ मिल सकेगा। चम्पावत जिले के बैंकों का संचालन वर्तमान में पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक के जरिए होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...