चम्पावत, अक्टूबर 4 -- चम्पावत के एक युवक से 845 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मीडिया पुलिस ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान धौन के समीप राकड़ी फुलारा चम्पावत निवासी 27 वर्षीय सूरज बिष्ट की तलाशी ली गई। तलाशी में युवक के पास से 845 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। एनएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल राज कुमार और अशोक वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...