चम्पावत, दिसम्बर 9 -- लोहाघाट, संवाददाता। बाराकोट में गुलदार ने एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया। धरगड़ा तोक निवासी अधेड़ सुबह शौच के लिए गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। गुलदार के हमले से बाराकोट क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बाराकोट ब्लॉक के च्यूरानी ग्राम पंचायत के धरगड़ा तोक में मंगलवार सुबह गुलदार ने एक अधेड़ पर हमला बोल कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार च्यूरानी के धरगड़ा तोक निवासी 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी शौच के लिए जंगल गए थे। इसी दौरान गुलदार ने देव सिंह पर हमला कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर काली कुमाऊं रेंज के वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना...