चम्पावत, नवम्बर 23 -- चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड के खरही गांव के अग्निवीर जवान दीपक सिंह की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। दीपक जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनात थे। वह दो साल पहले ही अग्निवीर में भर्ती हुए थे। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जवान का शव कल 24 नवंबर तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड के खरही गांव निवासी दीपक सिंह (23) पुत्र शिवराज सिंह दो साल पहले ही अग्निवीर योजना के तहत सेना की 18वीं कुमाऊं बटालियन में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण पूरी करने के बाद उन्हें जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनाती मिली थी। बीते शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे संदिग्ध परिस्थितियों में ग...