चम्पावत, जनवरी 21 -- चम्पावत के अमोड़ी समेत कई गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गांवों के करीब आए दिन गुलदार दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। चम्पावत के तल्लापाल बिलौना के कई गांवों में इन दिनों गुलदार की दहशत है। स्थानीय निवासी दिनेश भट्ट, प्रकाश भट्ट आदि ने बताया कि क्षेत्र के कोट अमोड़ी, संदर्का, जौरका, लेक अमोड़ी, चमठोला, बगेला आदि गांवों में बीते कुछ समय से गुलदार दस्तक दे रहा है। गुलदार आए दिन गांव के करीब आ रहा है। बताया कि कुछ दिन पूर्व गुलदार ने कोट अमोड़ी निवासी माया देवी की बकरी को निवाला बना लिया था। गुलदार की दहशत से लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। ग्रामीण प्रकाश भट्ट, जगदीश भट्ट, ललित भट्ट, शंकर भट्ट, दिनेश भट्ट, कैलाश भट्ट, हेतराम भट्ट आदि ने गुलदार के आतंक से निजा...