चम्पावत, जून 11 -- चम्पावत। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा चम्पावत में दो दिन के भ्रमण पर रहेंगे। जिला कार्यालय की प्रभारी अधिकारी गीता गौतम ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री 12 जून सायं पांच बजे हल्द्वानी से एनएचपीसी अतिथि गृह बनबसा पहुंचेंगे। 13 जून को अपरान्ह साढ़े बारह बजे चम्पावत में होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अपरान्ह दो बजे से दिशा की बैठक में शिरकत करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री शाम सवा पांच बजे लोनिवि अतिथि गृह लोहाघाट में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...