चमोली, जून 13 -- सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी लंबित कल्याणकारी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। कहा कि विकास कार्य गुणवत्तापूरक किए जाएं। चमोली जिले के गोपेश्वर में शुक्रवार को चार दिवसीय दौरे में पहुंचे सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विकास कार्य गुणवत्ता के आधार पर पूरे किए जाएं। उन्होंने गोपेश्वर में विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के सुरक्षा दीवारों, भूस्खलन क्षेत्रों में रक्षात्मक कार्य समय पर और गुणवत्ता के आधार पर करने के निर्देश दिए। चमोली जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि कंडवाल को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि गोपेश्वर भू-धंसाव एवं भूकटाव की जद ...