चमोली, जुलाई 16 -- जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ तथा रेलवे विभाग से संबंधित वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में लंबित प्रकरणों की स्थिति और उनके निस्तारण की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में कुल 8 वन भूमि हस्तांतरण प्रकरण लंबित हैं। इनमें बीआरओ के 3 मामले और रेल विभाग के 5 मामले सैद्धांतिक स्वीकृति हेतु लंबित हैं। इनमें से 3 मामले बदरीनाथ वन प्रभाग, 2 नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ, तथा 3 केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत हैं, जो सैद्धांतिक स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने कहा राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओ को समयबद्ध क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। उन्...