चमोली, दिसम्बर 16 -- उत्तराखंड में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर बाजारों तक वन्यजीवों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन जंगली जानवर न केवल मानवों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस बढ़ती समस्या से निपटने के लिए कृषि विभाग ने एक नया और अभिनव प्रयोग शुरू किया है। चमोली जनपद में किसानों को वन्य प्राणियों से फसलों की सुरक्षा के लिए डेंजर नामक दवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला मुख्यालय में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों से फसलों और मानव जीवन की सुरक्षा के उद्देश्य से इस दवा का प्रायोगिक वितरण किया। यह दवा विशेष रूप से भालू, जंगली सूअर सहित अन्य वन्यजीवों को फसलों से दूर रखने में सहायक मानी जा रही है। ग्रामीणों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस दवा का ...